दिल्ली में गैंगरेप की घटना पर आम लोगो में ही नही तिहाड के कैदियों में भी गुस्सा है. बुधवार को जब मामले के एक आरोपी मुकेश को तिहाड़ ले जाया गया तो उसके साथ कैदियो ने जमकर पिटाई की. बाद में जेल प्रशासन किसी तरह कैदियों के बीच से उसे निकाल कर अलग ले गया.