हैदराबाद में हुई हैवानियत का गुस्सा हर शहर में फूट रहा है. महिलाओं को अपनी सुरक्षा का डर सता है. दिल्ली की एक बेटी ने जब महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए. कौन है ये अनु दुबे. हैदराबाद की उस लेडी डॉक्टर से इनका क्या ताल्लुक हैं. नाता बस इतना है कि दोनों को उपर वाले ने बेटी बनाकर इस जमीन पर भेजा. इसलिए इनका दर्द भी साझा है. डर भी साझा है और चिंता भी साझी है. दिल्ली की अनु दुबे पूछ रही है जो हैदराबाद में हुआ वो उनके साथ ना हो, इसकी गारंटी कौन देगा?