नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होते ही अभिभावक स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि नर्सरी में दाखिले के लिए ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन सिस्टम है लेकिन कुछ स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दाखिला ले रहे हैं. अभिभावकों के मुताबिक दाखिले के लिए बनाए गए अलग-अलग प्वाइंट सिस्टम को समझना भी काफी मुश्किल है.