scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: दिल्ली का दम घुट रहा, सरकारें हाथ धरे बैठीं

आओ बहस करें: दिल्ली का दम घुट रहा, सरकारें हाथ धरे बैठीं

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सोमवार को भी स्मॉग छाया रहा और लोगों के दम घुटते रहे. प्रदूषण के स्तर में जरा भी बदलाव नहीं आया है और कोर्ट की फटकार के बावजूद सरकारों के रवैये में भी बदलाव नहीं  दिख रहा. दिल्ली सरकार का ऑड इवन फॉर्मूला कागजों पर ही आया और गया. राजधानी के आसमान में हेलीकॉप्टर से पानी छिड़कने के सपने दिखाए जाते रहे. तो आज देखिए बहस दिल्ली में सांस के आपातकाल पर.

Advertisement
Advertisement