रियल एस्टेट सेक्टर की कमजोरी ने घर खरीदारों, निवेशकों से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक की नींद उड़ा रखी है. लेकिन इसी प्रॉपर्टी मार्केट ने छोटे शहरों में अपनी धाक जमाने में कामयाबी हासिल की है. अब टियर 2 और टियर 3 शहरों में प्रॉपर्टी के रेज़िडेंशयल और कमर्शियल सेगमेंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. देखिए वीडियो.
The real estate is losing its hold from the market, due to which home buyers and investors are suffering. On the other hand, residential and commercial properties are growing in 2 tier and 3 tier cities.