इम्तेहान से पहले क्वेश्चन पेपर मिल जाएं तो कोई भी उछल पड़े. दिल्ली में नौवीं के बच्चों के साथ यही हुआ. सीबीएसई ने क्वेश्चन पेपर के सेट तो स्कूलों में भिजवा दिए, लेकिन डेटशीट स्कूलों ने अपने हिसाब से रखी है. नतीजा ये कि एक ही पेपर किसी स्कूल में पहले तो अगले दिन वही पेपर दूसरे स्कूल में.