scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: राम लाल आनंद कॉलेज में लगी भयंकर आग, लैब जलकर खाक, देखें VIDEO

दिल्ली: राम लाल आनंद कॉलेज में लगी भयंकर आग, लैब जलकर खाक, देखें VIDEO

दिल्ली के साउथ कैंपस के राम लाल आनंद कॉलेज में सोमवार को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर भयंकर आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर में बने कंप्यूटर लैब में लगी. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि आग से कंप्यूटर लैब को काफी नुकसान हुआ. साथ ही कॉलेज की आग को बुझाने में 4 दमकल की गाड़ियों को तकरीबन आधा घंटा लगा. गनीमत ये रही कि कॉलेज बंद होने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल आग की इस घटना के बाद स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है और जांच की जा रही है.

Massive fire broke out in the computer lab of Ram Lal Anand College of Delhi University. Reportedly, the incident took place at around 11:40 am on Monday. Four fire tenders were rushed to the college located in the South Campus. The fire was brought under control in about an hour. The reason behind the fire is yet not clear. Watch this report.

Advertisement
Advertisement