नॉर्थ एमसीडी की मीटिंग में महिला पार्षदों के साथ बदतमीजी के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी की महिला पार्षदों ने कांग्रेसी पार्षदों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर हाऊस की मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. उधर कांग्रेस की एक महिला पार्षद ने भी बीजेपी के एक पुरुष पार्षद पर बदतमीजी और भद्दे इशारे करने का आरोप लगाया है. मेयर ने इस पूरे मामले की शिकायत उपराज्यपाल से की है.