जिस मंदी की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर पूरे विपक्ष की ज़ुबान पर है, क्या वो मंदी दिल्ली के बाजारों में भी दिख रही है? आज दिल्ली आजतक इसी मंदी की बात करेगा. तो चलिए शुरुआत सर्राफा बाजार से करते हैं. देखते हैं वहां दिवाली से पहले क्या रौनक है?