scorecardresearch
 
Advertisement

CP में रेनोवेशन की गति धीमी, नहीं होगा सेलिब्रेशन

CP में रेनोवेशन की गति धीमी, नहीं होगा सेलिब्रेशन

कनॉट प्लेस में रेनोवेशन की रफ्तार इतनी धीमी है कि एक बार फिर ये डेडलाइन मिस करने को तैयार है... ये काम कॉमनवेल्थ गेम से पहले होना था... नहीं होने पर नई डेडलाइन आई... फिर 31 दिसंबर की एक और डेडलाइन आई, लेकिन ये डेडलाइन भी मिस होने जा रही है.... इसी वजह से ट्रेडर्स एसोसिएशन ने हर साल लगने वाली विंटर सेल यानी कि साल के आखिर में लगाई जाने वाली सेल को टाल दिया है..

Advertisement
Advertisement