नोएडा में आज चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक करोड़ 16 लाख रुपए बरामद किए. ये पैसा एक कैश वैन के अंदर बॉक्स में रखकर ले जाया जा रहा था. नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने मुखबिर से मिली खबर के आधार पर की. खबर मिलने के बाद पुलिस ने चैकिंग शुरु की. इसी दौरान एक कैश वैन में रुपए ज़ब्त हुए और साथ में तीन अभियुक्तों को भी हिरासत में ले लिया गया. सूचना पाकर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौके पंहुच गए और जांच में जुट गए हैं. पुलिस की पूछताछ में इनसे ठोस जवाब नहीं मिल पाए, जिसके बाद इन्हे हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
Noida police was seized Over Rs 1 crore in cash from a car. a senior official said, The car was intercepted near Behlolpur village under Noida Phase 3 police station limits around 12.45 pm during a routine check. Senior Superintendent of Police, Gautam Buddh Nagar, Vaibhav Krishna said, Around Rs 1.16 crore cash has been seized. The Income Tax authorities are being informed and suitable action being taken.