डॉग्स तो आपने कई देखे होंगे लेकिन आज हम आपको उन कुत्तों से मिलवाएंगे जो दोस्तों के दोस्त और दुश्मनों के दुश्मन हैं. यकीन मानिए, अगर मालिक या ट्रेनर से परमिशन मिली तो इनका जबड़ा किसी यमराज से कम नहीं होता. बेल्जियन मैलिनॉय नस्ल के कुत्तों का हमला काफी खतरनाक होता है. इसके प्रहार से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस कुत्ते ने ओसामा बिन लादेन को मारने वाले ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई थी. कश्मीर के पत्थरबाजों को भगाने में भी इनका बड़ा रोल है. इन कुत्तों का इस्तेमाल आर्मी कश्मीर में पत्थरबाजों को काबू में करने के लिए करती है.
You have seen so many dogs. You can be aware of every kind of dog deployed from the army to the police protection. Today we will introduce those dogs who are friends of friends and enemies of enemies. Believe it, if the owner or trainer gives permission, then his jaw is not less than a Yamraj. The attack of Saber breed dogs is very dangerous.