सूरत के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. दिल्ली में भी हजारों की संख्या में ऐसे कोचिंग सेंटर हैं जहां आग से निपटने के लिए इंतजाम न के बराबर हैं. सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चों को बिल्डिंग की छत से जान बचाने के लिए नीचे कूदना पड़ा. हादसे में 20 छात्रों की जान चली गई और हादसे की वजह कोचिंग सेंटर संचालको की लापरवाही बनी. दिल्ली में हजारों कोचिंग सेन्टर हैं जिसमे लाखों बच्चे अपने सुनहरे भविष्य की चाहत में पढ़ने आते हैं. सूरत जैसा हादसा दिल्ली में ना हो, यहां के कोचिंग सेंटर में बच्चों की सुरक्षा के क्या इंतजाम है, आग से बचने के लिये क्या उपाय किये गए हैं, ये जानने के लिए हमने दिल्ली के तमाम कोचिंग सेंटर्स जयाजा लिया. हमारे संवाददाता पुनीत शर्मा ने लक्ष्मी नगर के कुछ कोचिंग सेंटरों का रिएलिटी चेक किया, इस दौरान कई खामियां मिली. देखें वीडियो.
The fire in a coaching center in Surat, Gujarat has shaken the whole country. At least 20 students were killed in the fire. There are many coaching centers in Delhi also, where students come in the hope to make a better future in academics. Delhi Aajtak conducted a reality check of safety measures in some of these coaching centers located in laxmi Nagar, Mukherjee Nagar area of Delhi. To know the reality Watch this video.