scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल, गंदगी से बीमारी की दस्तक

दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल, गंदगी से बीमारी की दस्तक

दिल्ली का सिस्टम भी अजीब है. वेतन ना मिलने को लेकर हड़ताल पर सफाई कर्मचारी हैं और इनकी हड़ताल का खामियाजा भुगत रही है दिल्ली. आलम ये है कि नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली में रहने वाले करीब एक करोड़ लोगों की चौखट पर बीमारी पहुंच चुकी है. सफाईकर्मियों की झाड़ू छोड़कर नारेबाज़ी करने की अपनी वजह हो सकती है लेकिन इस वजह ने तकरीबन एक करोड़ लोगों पर एक ऐसी अनचाही बीमारियों के खतरे को पैदा कर दिया है.

Delhi is currently witnessing a strike by thousands of sanitation workers. With the sanitation workers not collecting garbage from the collection points for the last many days, many colonies in East Delhi are now staring at a major health and sanitation crisis.

Advertisement
Advertisement