scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: सत्येंद्र जैन पर चलेगा मुकदमा, AAP हुई हमलावर

आओ बहस करें: सत्येंद्र जैन पर चलेगा मुकदमा, AAP हुई हमलावर

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में सीबीआई को मुकदमा चलाने की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली की सियासत में गर्मा गई है. दिल्ली आप ने कहा है कि केंद्र और बीजेपी नहीं चाहती है कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों का विकास हो. इसलिए मुकदमे के जरिए आप सरकार को परेशान कर रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीजेपी चाहे उन्हें कितना भी परेशान क्यों ना करे वो दिल्ली के विकास के अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटेंगे.

The Centre has granted permission to the CBI to prosecute Delhi minister Satyendra Kumar Jain in case related to alleged possession of assets disproportionate to his income. AAP is fuming with this charge. Party said that Centre and BJP doesn't want development work started by Kejriwal government. The CBI has alleged that Jain laundered black money worth 16.39 crore through shell companies.

Advertisement
Advertisement