गांधी नगर एशिया की सबसे बड़ी गारमेंट की मार्केट है. एशिया की सबसे बड़ी होलसेल के नाम से जाने वाली यह मार्केट पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा गंदगी और सीलिंग की परेशानी से जूझती नजर आई. गांधी नगर की तंग गलियां और इन गलियों में चारों ओर फैली गंदगी यहां के विकास और नेताओं के वादे किस तरीके से पूरे होते हैं यह दिखाती नजर आई. इसके साथ ही गांधीनगर में व्यापारी किस तरीके से तमाम परेशानी से जूझते दिखाई दिए वह भी व्यापारियों ने बताया. यहां के व्यापारी जिस परेशानी से जूझ रहे थे वही परेशानी आज भी व्यापारियों को सताती नजर आती है.
In Delhi, Gandhi Nagar garment market is known as the largest wholesale market in Asia. In the last 5 years this area is facing the sealing issue. The traders in Gandhi Nagar are fighting this sealing for a long time. The Narrow street of Gandhi Nagar tells the truth of its development. Watch Delhi Aajtak Election special on Gandhi Nagar Market.