शाहीन बाग में संवाद का दूसरा सत्र शुरु हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार शाहीन बाग पहुंच. कल की बातचीत बेनतीजा रही थी. आज नई उम्मीदों से बात आगे बढी है लेकिन सवाल है कि क्या बातचीत किसी मंजिल तक पहुंचेगी? बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार शाहीन बाग पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों को अपने आने का मकसद बताया था, उनसे उनके मन की बात जानी थी. पहले दिन कदम तो आगे बढ़े लेकिन पहले पडाव पर आकर ही ठिठक गए. बुधवार को वार्ताकार की टीम इस भरोसे के साथ लौटी कि ये कोशिश जारी रहेगी. प्रदर्शनकारियों की ओर से आवाज आई कि जबतक सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस नहीं लिया जाता वो धरना स्थल से नहीं हटेंगे.