शाहीन बाग में दो महीने से ज्यादा वक्त से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. अदालत में सड़क बंद करने के खिलाफ याचिका दायर होने के बाद अब रास्ता खुलने की उम्मीद सुप्रीम कोर्ट की ओर से आई है. नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले दो महीने से जारी प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय कौशल, जस्टिस के.एम. जोसेफ की बेंच ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त कर दिया है. बेंच ने कहा है कि लोकतंत्र हर किसी के लिए, ऐसे में विरोध के नाम पर सड़क जाम नहीं कर सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट.