शैलजा हत्याकांड के आरोपी मेजर निखिल हांडा को आज कोर्ट में पेश किया गया ...जहां से कोर्ट ने आरोपी मेजर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ..चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज हुई पेशी के दौरान पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया ...इस मामले में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू...समेत दूसरे सबूत पहले ही जुटा लिये है। चार दिन की रिमांड के दौरान पुलिस उसे दो बार मौका ए वारदात पर ले कर गई, जबकि आखिरी दिन उसे मेरठ लेकर जाया गया, और वहीं से आला ए कत्ल यानी वो चाकू जिससे शैलजा का कत्ल किया गया था, बरामद कर लिया गया