साउथ वेस्ट दिल्ली के छावला इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के खेरा गांव में बदमाशों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया है. लुटेरों ने यहां के कॉर्पोरेशन बैंक में घुसकर कैशियर संतोष को गोली मार दी, जिसके चलते उनकी मौत हो गयी. इसके बाद बदमाशों बैंक में से लाखों रुपए लूट ले गए. लुटेरे बैंक के गार्ड देव नारायण से उनकी गन भी लूट ले गए.
3 were injured after 4 unidentified assailants opened fire at them and looted the cash Rs 2 Lakh.