'चलो बाजार' के इस एपिसोड में शॉपिंग होगी गुड़गांव स्थित 'किंगडम ऑफ ड्रिम्स' से. ये भारत ही नहीं पूरे एशिया में अपने तरह का अनोखा मार्केट है. इस मार्केट में एक छत के नीचे भारत के 16 राज्यों के रंग देखने को मिलते हैं.