scorecardresearch
 
Advertisement

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर AAP ने PM मोदी पर जड़ा आरोप

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर AAP ने PM मोदी पर जड़ा आरोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन आखिरकार रविवार को हंगामेदार कार्यक्रम में हो ही गया. इस ब्रिज की ऊंचाई कुतुब मीनार से दोगुनी है. 154 मीटर ऊंचे इस पुल का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह पुल स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केंद्र बनेगा. जो लोग इंडिया गेट और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थल को देखने दिल्ली आते हैं, वे अब इस पुल को देखकर रोमांचित महसूस करेंगे. सुनिए केजरीवाल और सिसोदिया का पूरा भाषण......

The Signature Bridge over the Yamuna inaugurated at an eventful function on Sunday is double the height of the Qutub Minar and has been delayed over 14 years. Inaugurating the bridge with a 154 metre pylon, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and his deputy Manish Sisodia said it will be a centre of attraction among local and international tourists who visit to Delhi to see historical monuments and buildings like India Gate and Qutub Minar. Watch this video to see the speehes by Arvind Kejriwal and Manish Sisodia.

Advertisement
Advertisement