पीएम मोदी ने देश से जो कोरोना वायरस को लेकर जो गुजारिश और अपील की थी. वह काफी हद तक सफल रही. दिल्ली-एनसीआर में जनता कर्फ्यू में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने अपने घरों की छतों और बालकनी से लेकर थाली और ताली दोनों बजाईं. जिसमें नेताओं और सेलिब्रिटिज ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. हम आपको दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने थाली बजाकर किस तरह से शुक्रिया अदा किया वो दिखाएंगे. लेकिन उससे पहले आपको वो सन्नाटा दिखाते हैं जो आप पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर के शहरों में जमकर बोला.