scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: 88 साल के इस बुजुर्ग का कुछ नहीं बिगाड़ पाया कोरोना

VIDEO: 88 साल के इस बुजुर्ग का कुछ नहीं बिगाड़ पाया कोरोना

आप के अंदर हौसला हौ तो कुछ भी संभव है. आप देख रहे हैं दो तस्वीरें, पहली तस्वीर सरगंगाराम अस्पताल की है जहां जज्बा दिखाकर 88 साल के बुजुर्ग के एस जायसवाल ने कोरोना को मात दी है. के एल जायवाल एय़रफोर्स से रिटायर्ट है. कोरोना पुष्टि होने के बाद 27 अप्रैल से यहां भर्ती है, जब वो अस्पताल से डिसचार्ज बाहर आए तो मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. वहीं दूसरी तस्वीर हेड कॉस्टेबल पवन कुमार की है जो कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर लौटे तो जीटीबी एन्क्लेव थाना के पुलिस कर्मियों ने की पुष्प वर्षा उनका स्वागत और तालियां बजाई.

An 88-year-old man from Himachal Pradesh who had worked with the IAF has now fully recovered after successfully battling coronavirus, hospital authorities said on Tuesday. K S Jaswal, hailing from Una district, had tested positive on April 27 for COVID-19.

Advertisement
Advertisement