साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके के लालकुआं में डीडीए के बुलडोज़रों ने जमकर कहर ढहाया, और सालों से रह रहे सैकड़ों लोगों के आशियाने को पलभर में जमींदोज़ कर दिया. डेमोलेशन की इस कारवाई के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा था लेकिन भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद होने की व जह से लोगों की एक नहीं चली और उनकी आँखों के सामने ही उनके आशियाने को उजाड़ दिया गया.