दिल्ली में सीलिंग को लेकर सियासत जोरों पर है. आज दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही सीलिंग के मुद्दे पर हंगामा हो गया. दरअसल कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने दिल्ली में हो रही सीलिंग के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया. 'आप' विधायकों ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए कन्वर्जन शुल्क का हिसाब मांगा. जबकि विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 'आप' सरकार की वजह से ही सीलिंग हो रही है.