प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना है. जिसका उद्देश्य देश के करीब 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ पहुंचाना है, ताकि ये गरीब लोग अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकें लेकिन जमीन पर आते-आते इस योजना पर अस्पताल और डॉक्टर कैसे पलीता लगा रहे हैं, जानने के लिए आजतक का स्टिंग ऑपरेशन ‘आयुष्मान’ देखिए.
The flagship scheme of Modi government, Ayushman Bharat Yojna, is not benefiting patients in Haryana and Uttar Pradesh hospitals. Patients denied treatments by doctors. The purpose of the government scheme does not seem to be fulfilled with patients been left in the lurch. A sting operation exposed the lackadaisical attitude of doctors in providing treatment to the needy people. Watch this exclusive video for more details.