दिल्ली में एक बार फिर एक टीचर की हैवानियत सामने आई है. छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु को इस कदर पीटा कि वो कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा. घर आने के बाद वो अभी भी बिस्तर से नहीं उठ पाया है. छात्र से टीचर की बर्बरता की ये कहानी नरेला बॉर्डर के पास साफियाबाद के विवेकानंद स्कूल की है. पीड़ित छात्र का कसूर ये था कि उसने साथी छात्र पर रुमाल फेंकी थी. इसी हरकत पर टीचर को गुस्सा आया और उन्होंने कोहनी से छात्र की कमर पर इतना जोर से मारा कि वो अबतक विस्तर से उठ नहीं पाया है. इस घटना को करीब 4 महीने हो चुके हैं. घरवालों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है कि पुलिस ने शुरूआत में FIR दर्ज नहीं की. फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है.
A teacher in Delhi beats a student so badly that the student was admitted in hospital for many days. The student of sixth standard, Himanshu was beaten so badly that he is still on the sick bed and cannot stand on his legs. This is the incident of Vivekanand School situated in Safiabad near Narela border in Delhi.