म्यूजिक के शौकिनों को रॉक बैंड के साथ सूफी, हरियाणवी, क्लासिकल सुनने का मौका मिला. इसके लिए एक शाम सजी दिल्ली के अंसल प्लाज़ा में, जहां फ्यूजन म्यूजिक को देश में हिट करने वाले इंडियन ऑशन रॉक बैंड ने लाइव परफार्मेंस देकर शनिवार की शाम को यादगार बना दिया.