सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी बहुत तेजी से पूछताछ के सिलसिले को आगे बढ़ा रही है. और आलम ये है कि खुद शशि थरूर को भी शहर से बाहर जाने से पहले पुलिस के सामने हाजिरी दिखानी पड़ती है. पुलिस ने सुनंदा के मामले में अब उनके आईपीएल कनेक्शन को लेकर छानबीन का सिलसिला शुरू करने का इरादा किया है और इसी लिए उनके पीए से 9 घंटे पूछताछ की और वो भी तब जब थरूर शहर में नहीं हैं.