दिल्ली में नये साल की तैयारी शुरू हो चुकी है और इस बार नये साल के जश्न में तड़का लगाने के लिए मायानगरी मुंबई से आयी है एक हुस्नपरी. दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड के बीच नये साल के जश्न में सनी लियोन के ठुमके गर्मी पैदा करेंगे. देखिए क्या करने वाली हैं सनी लियोन नए साल की पार्टी में.