सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर वार्ताकारों का एक पैनल बातचीत करने के लिए शाहीन बाग पहुंचा था. पैनल में संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शामिल थे. पैनल ने कहा है कि यह पहली मुलाकात थी इसके बाद भी मुलाकात और बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा. वे कल फिर बातचीत के लिए आएंगे. वार्ताकारों ने आंदोलनकारियों को अपने आने का मकसद और अदालत की मंशा भी बता दी लेकिन बात अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है. वार्ताकार चाहते हैं बातचीत का सिलसिला मीडिया के बगैर आगे बढ़े लेकिन आंदोलनकारी इसके लिए तैयार नहीं. बता दें कि CAA के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह पैनल मध्यस्थता के लिए नियुक्त किया गया है. प्रदर्शनकारियों से बातचीत करके मध्यस्थ शाहीन बागे में रास्ता खुलवाने की कोशिश करेंगे.