अगर आप उत्तरी दिल्ली में रहते हैं तो एमसीडी ने आपके लिये दी है महंगाई की सौगात. नार्थ एमसीडी के बजट में प्रॉपर्टी टैक्स से लेकर पार्किंग तक सब कुछ महंगा करने की तैयारी है. हालांकि एमसीडी में सत्ता में काबिज बीजेपी ने इन प्रस्तावों का ठीकरा कमीश्नर पर फोड़ा है वहीं सदन के नेता महेंद्र नागपाल ने दिल्ली आजतक से बातचीत में भरोसा दिलाया कि इन प्रस्तावों से राहत दिलाने की कोशिश करेंगे.