कोरोना काल में करीब 75 दिनों बाद मंदिरों में रौनक लौट आई है. मंदिर के कपाट खुलते ही भक्त भी जुटने लगे. पूजा-पाठ का ये नया रंग अद्भुत है, निराला है. ऐसे वक्त में श्रद्धालु प्रार्थना करें ताकि कोरोना का अंत जल्द से जल्द हो जाए. देखें दिल्ली के एक मंदिर का नजारा जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते दिखा. श्रद्धालुओं से जानें कि कोरोना काल में किन बातों का वो ख्याल रख रहे हैं.
Religious places across the nation reopened from Monday with all social distancing norms in place in the second phase of Unlock 1. Devotees were allowed to enter only after undergoing thermal scanning. Our correspondent Chirag Gothi spoke to the devotees about what changes are they facing and what precautions are they taking while visiting temple.