नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर मस्ती की लेकिन नोएडा के जीआईपी मॉल में इस मौके पर जमकर हंगामा हुआ. हुआ यूं कि मॉल में नए साल के मौके पर दो प्रोग्राम आयोजित किए गए थे. एक में गायक जस्सी को आना था और दूसरे में आइटम गर्ल संभावना सेठ को परफॉर्म करना था लेकिन दोनों ही कार्यक्रम में सितारे नहीं पहुंचे. इससे नाराज दर्शकों ने जमकर हंगामा किया.