दिल्ली की सड़के खुदी पड़ी हैं और उनमें पानी भरा हुआ है ऊपर से सरकारी लापरवाही की बरसात हो रही है. चंद दिनों में कॉमनवेल्थ गेम्स होने हैं इसलिए सरकार आंकड़े भी छुपाना चाहती है. क्योंकि सरकार को डर है कि अगर ड़ेंगू के सही आंकड़े बाहर आए तो डेंगू का डर खेलों को खराब कर सकता है.