scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: इंडिया गेट पर पा‍किस्तान मुर्दाबाद के नारे

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: इंडिया गेट पर पा‍किस्तान मुर्दाबाद के नारे

पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर देश में आक्राेश की लहर बनी हुई है. दिल्ली के इंडिया गेट पर रविवार शाम हजारों का जनसैलाब सड़क पर उतरे. लोगों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान का झंडा जलाया. वहीं, राजधानी के लाजपत नगर में आरडब्लूए सदस्यों के साथ मिलकर लोगों ने पुलवामा हमले के शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च. इस दौरान 'शहीदों का ये बलिदान- नहीं भुलेगा हिन्दुस्तान' के बैनरों के पहुंचे लोगों ने नारे भी लगाए.

There is a wave of aggression in the country about the terrorist attack in Pulwama. Several people held a protest near India Gate on Sunday evening. People paid homage to the martyrs through candel march. During this they burnt the flag of Pakistan. At the same time, together with RWA members in Lajpat Nagar of the capital, people gathered to pay homage the martyrs of the Pulwama attack. People reached with the banner of This sacrifice of martyrs is unforgotten for India. People also raised slogans.

Advertisement
Advertisement