पटेल नगर की सुरभि और सिमरन दोनों बहनों के नाम की चर्चा बहादुर लड़कियों में की जा रही है. दोनों बहनों ने मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग ली थी. बदमाश ने जब उनके साथ लूटपाट की कोशिश की तो दोनों ने बदमाश का जमकर सामना किया और उसे पटेल नगर पुलिस के हवाले कर दिया.