scorecardresearch
 
Advertisement

हैप्पीनेस की क्लास फिर भी दिल्ली उदास!

हैप्पीनेस की क्लास फिर भी दिल्ली उदास!

जिस दिल्ली की पहचान दिलवालों के तौर पर होती है, वो आज सुलग रही है. वहां पैदा हुई नफरतों ने दिल्ली को झुलसा दिया है. इस हिंसा में मौत का आंकड़ा 9 तक पहुंच चुका है. आज इसी सुलगती दिल्ली की बात करेंगे. हम आपको दिखाएंगे कि जिस दिल्ली में हैप्पीनेस की क्लास चलती है. वहां हिंसा का पाठ किसने पढ़ाया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ये देखने और समझने आई कि हैप्पीनेस क्लास में आखिर होता क्या है. कैसे कोई एक क्लास बच्चों को खुशी का पाठ पढ़ा सकती है. लेकिन नानकपुरा के जिस सरकारी स्कूल में मेहमान के तौर पर हैप्पीनेस क्लास ज्वाइन करने मेलानिया आईं, वहां से चंद किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली सुलग रहा था. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement