scorecardresearch
 
Advertisement

सीआईडी: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

सीआईडी: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

नोएडा फेज-2 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शहजाद उर्फ समीर के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर गिर पड़ा. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश शहजाद पर 2 दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं.  

Encounter between police and gangsters in Noida Phase-II. In the encounter, the bullet was shot on the foot of the shooter. Criminal Shahzad alias Sameer gote injured. He was rushed to the hospital. It is being told that two dozen robbery cases are filed against him.

Advertisement
Advertisement