वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने किसी खास के लिए कुछ न कुछ खरीदना चाहता है. लेकिन इस बार लोग महंगे तोहफों की बजाए अपने वेलेंटाइन के लिए हाथ से बने गिफ्ट्स प्रेफर कर रहे हैं और इसके लिए बकायदा साउथ एक्स में एक वर्क शॉप का आयोजन किया गया है. जहां कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है. लव वन्स के लिए पेंटिंग या फिर खूबसूरत कार्ड्स बना सकता है. ये वर्कशॉप लोगों को उनके वेलेंटाइन के लिए हाथ से बने गिफ्ट देने का मौका देती है.