scorecardresearch
 
Advertisement

दर्द दे रही है दाल, मार रहा है मसाला!

दर्द दे रही है दाल, मार रहा है मसाला!

लगता है अब महंगाई से छुटकारा नहीं मिलने वाला. सब्जियों के भाव तो कमर तोड़ ही रहे हैं. अब दाल और मसालों के भाव भी बड़ा झटका देने वाले हैं. थोक बाजार में दाल और मसाले के भाव बढ़ चुके हैं और अब जल्द ही इसका असर खुदरा बाजार पर भी दिखेगा. उधर, चीनी भी आपके स्वाद और कड़वा करने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement