आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शुरु हुआ ज़ुबानी घमासान अब अगले गियर में पहुंच गया है. जो सियासी खेल तेरा स्कूल-मेरा स्कूल के इर्द गिर्द चल रहा था, अब वो स्कूल के मैदान पर घपलों-घोटालों की गुगलियों से खेला जा रहा है. ये गुगली फेंकने का काम खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी कर रहे हैं.
The war of words between the AAP and the BJP over the schools in National Capital Region has got intensified. Delhi BJP President and MP, Manoj Tiwari, launched a scathing attack on the AAP government in Delhi by alleging widespread corruption in the construction of schools in the national capital. Watch video.