scorecardresearch
 
Advertisement

वोट हुआ शिफ्ट तो सब्सिडी का गिफ्ट?

वोट हुआ शिफ्ट तो सब्सिडी का गिफ्ट?

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चल दिया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है. CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. केजरीवाल ने डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त में यात्रा की सुविधा देने का भी ऐलान किया है. देखें वीडियो.

CM Arvind Kejriwal has made a big decision for women commuters of Delhi. Delhi CM Arvind Kejriwal has made this decision before the Assembly elections. The Delhi Government has announced free travel facilities by metro for women. CM Arvind Kejriwal said Delhi Government will bear the expenditure. The free services will be served for DTC buses as well. Watch video.

Advertisement
Advertisement