scorecardresearch
 
Advertisement

कल खिलाया था केजरीवाल को खजूर, आज कर दिया मानहानि का केस

कल खिलाया था केजरीवाल को खजूर, आज कर दिया मानहानि का केस

कल दिल्लीवालों ने एक अनोखी तस्वीर देखी. ये तस्वीर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की थी. तस्वीर में देखा गया कि विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री और राजनीति में अपने धुर विरोधी अरविंद केजरीवाल को खुद अपने हाथों से खजूर खिला रहे थे और आज फिर एक तस्वीर देखी गई. कल की और आज की तस्वीर में ज़मीन आसमान का फ़र्क था. आज विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल और डिप्टी मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटियाला हाऊस कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दर्ज करा दिया. ऐसे में सवाल ये है कि केजरीवाल को खजूर खिलाना और अगले ही दिन केस दर्ज कराने के क्या मायने हैं?

On Monday, Delhites came across a strange picture. The opposition leader Vijender Gupta was seen feeding dates to his political opponent and Delhi CM Arvind Kejriwal. The incident came across as a strange one as few years back both the leaders had crossed all the limits of blaming each other on various issues. On Tuesday, another picture of these two leaders came into light and this picture was totally opposite of what was seen yesterday. Today, Vijender Gupta filed a defamation case against Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia. In this episode we will try to find out the meaning behind the difference between two events.

Advertisement
Advertisement