scorecardresearch
 
Advertisement

क्या इस बजट में महिलाओं के लिए होंगे खास ऐलान?

क्या इस बजट में महिलाओं के लिए होंगे खास ऐलान?

5 जुलाई को आम बजट पेश होने वाला है, जिसमें अब कुछ ही देर बाकी है. बजट सीधे तौर पर आम आदमी की जिंदगी पर असर डालता है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्तवर्ष 2019-20 के लिए आम बजट पेश करेंगी. NDA सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद ये पहला वार्षिक बजट होगा. आम बजट में उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिलाओं के लिए खास ऐलान कर सकती हैं. बजट आने में अब चंद घंटे बचे हैं. लेकिन बजट से पहले ही हम आपको बताते हैं कि आखिर इस बार का बजट कैसे राहत या आफत की वजह बन सकता है.

New Union Finance Minsiter Nirmala Sitharaman is all set to present Budget 2019 on July 5. This will be the first annual budget of the second time elected NDA. Many people are eyeing on the budget with great expectations. It is being expected that Nirmala Sitharaman might announce something big for women of the country. In this special episode we will tell you how this budget is going to affect your pockets.

Advertisement
Advertisement