साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दुकान में लूट की कोशिश का सनसनसीखेज़ सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस मामले में दुकानदार ने गज़ब की बहादुरी दिखाते हुए सामने से तडातड़ चलती गोलियों तक की परवाह नहीं की और लुटेरों से लोहा लेने के लिए जान की बाजी लगा दी. मामला बलदेव नगर इलाके का है. देखें पूरी रिपोर्ट.