scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद में बेखौफ गुंडागर्दी CCTV में कैद, पुलिसवाला भी श‍ामिल

गाजियाबाद में बेखौफ गुंडागर्दी CCTV में कैद, पुलिसवाला भी श‍ामिल

गाजियाबाद में गुंडाराज चल रहा है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बने टोल बूथ पर कुछ गुंडे रंगदारी वसूलने पहुंचे. वो टोल पर मौजूद एक महिला कर्मचारी को पहले धमकाते हैं फिर वहां मौजूद काम करने वाले लड़के की पिटाई करते हैं. टोल दफ्तर में सीसीटीवी लगे हैं जिनमें गुंडों की तस्वीरें भी कैद हैं. लेकिन वो इन सबसे बेफिक्र हैं. अब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली बात है कि टोल पर रंगदारी मांगने वालों में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है.

In a gross violation of law and order, few goons created ruckus at the toll booth of eastern peripheral expressway. The incident was recorded in a CCTV camera. In CCTV footage one can see how few men reached at the toll plaza and started threatening the woman worker at the plaza. The police have arrested 3 people in the matter. Interestingly, Delhi police man is also involved in matter. Watch video.

Advertisement
Advertisement