राजधानी में मामूली बात पर झगड़ा, मारपीट या यूं कहें जान लेने तक कि घटना आम हो गयी है, ताज़ा घटना पंजाबी बाग इलाके की है जहां एक दुकानदार की दुकान के बाहर गाड़ी टच होने का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि उनकी जान पर बन आयी. दूसरी तरफ के कई लोगों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार को बुरी तरह पीटा, अब वो अस्पताल में भर्ती है. इस घटना का सीसीटीवी तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस के अनुसार गाड़ी टच होने के बाद हुए नुकसान के बदले पैसे को लेकर बात बढ़ी.
In Punjabi Bagh area of New Delhi, a scuffle broke out between two over a normal issue. Few people have brutally beaten a shopkeeper. The shopkeeper has been admitted to the hospital. The CCTV footage of the incident is going viral. Watch video for more detailed information.