दिल्ली में कोरोना संकट को लेकर सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है. इस बैठक के बाद सीएम ने कहा कि हम दूसरे देशों के अनुभव से हम सीख रहे हैं. 5 डॉक्टरों की टीम ने हमें सुझाव दिए हैं. जिसके बाद दिल्ली में हमने टेस्टिंग किट, आइसोलेशन बेड का इंतजाम कर लिया है.सरकार पूरी कोशिश कर रही है की यहां कोरोना मरीजों की संख्या ना बढ़े. केजरीवाल ने कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार के तैयारियों को भी साझा किया. कोरोना से लड़ने के लिए तीन चरणों में तैयारी की गयी है. 100, 500 और 1000 नए कोरोना के केस आने पर निपटने की तैयारी हो रही है. दिल्ली में अब तक कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं. देखें वीडियो.